July 19, 2025

लुधियाना से उम्मीदवार आशु को मिलने गए राजा वडि़ंग की नहीं हुई मुलाकात

लुधियाना से उम्मीदवार आशु को...

लुधियाना, 6 अप्रैल : लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुने गए भारत भूषण आशु को देर शाम मिलने पहुंचे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजा वडि़ंग को लम्बा इंतजार करना पड़ा, जिस कारण उन्हें आशु के साथ मुलाकात किए बिना ही वापिस लौटना पड़ा। वहीं वडि़ंग ने बातचीत के दौरान पंजाब सरकार पर भडक़ते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी घमंडी पार्टी के रूप में परिवर्तित हो गई है, जिस का जवाब उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों पंजाब की जनता दे देगी, जैसे दिल्ली में दिया गया है।

जिक्रयोग है कि लुधियाना सीट से उपचुनाव में कांग्रेस हाईकमान द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद जहां उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए शनिवार दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अखिल भारतीय कांग्रेस के आलोक कुमार शर्मा, रविंदर दलवी, विधायक परगट सिंह, मोहम्मद सदीक सहित कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व पहुंच गया था, वहीं देर शाम पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग स्थानीय नेताओं के साथ आशु को बधाई देने उनके घर पहुंचे, लेकिन वे आशु से नहीं मिल पाए, जिसके कारण कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर नजर आई, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान राजा वडि़ंग और आशु के बीच मतभेद पैदा हो गए थे।

राजा वडि़ंग ने कहा कि वह सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस की रैली में थे। उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी को पूरी तरह से खारिज कर दिया। वारिंग के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार, सुरिंदर डावर, राकेश पांडे, सिमरजीत सिंह बैंस, जस्सी खांगुरा, कैप्टन संदीप संधू, के.वी. बावा आदि।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/be-careful-fire-will-rain-from-the-sky-in-the-next-one-week/