July 8, 2025

तहव्वुर राणा के खिलाफ सरकारी वकील बने कौन हैं नरेंद्र मान?

तहव्वुर राणा के खिलाफ सरकारी ...

नई दिल्ली, 10 अप्रैल : केंद्र सरकार ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के पीछे की साजिश से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से मामले की सुनवाई के लिए वकील नरेंद्र मान को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ एनआईए केस संख्या आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई से संबंधित है। दोनों पर 26/11 के हमलों की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। अब नरेंद्र मान इस मामले की सुनवाई एनआईए विशेष अदालत दिल्ली और संबंधित अपीलीय अदालतों में करेंगे।

यह भी देखें : https://bharatdes.com/preparations-begin-to-keep-terrorist-tahawwur-rana-in-tihar-under-tight-security/