July 7, 2025

सहज पाठ कर रही गुरसिख महिला की धारदार हथियार से हत्या

सहज पाठ कर रही गुरसिख महिला की...

तरनतारन, 10 अप्रैल : सहज पाठ कर रही एक गुरसिख महिला की कुछ लोगों द्वारा उसके घर में घुसकर तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि पड़ोसियों को इस घटना का पता तब चला जब मृतका का 7 वर्षीय बेटा स्कूल से घर पहुंचा। फिलहाल थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

गला रेतकर की हत्या

जानकारी के अनुसार, तरनतारन जिले के गांव कंग निवासी गुरदयाल सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर (35) दोपहर को अपने घर में सहज पाठ कर रही थी, तभी कुछ लोग घर में दाखिल हुए, जिन्होंने पहले दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और बाद में तेजधार हथियार से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना के समय गुरप्रीत कौर और उसकी एक वर्षीय बेटी शबदप्रीत कौर घर में मौजूद थीं।