मुंबई – आज यानि गुरुवार 27 मार्च को घरेलू शेयर बाजारों में मार्च सीरीज की एक्सपायरी के चलते आज शुरुआती कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन बाद में बाजार फिर उल्लेखनीय रिकवरी दिखाते हुए ऊपर चढ़ गए। सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41% बढ़कर 77,606.43 पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स के 20 शेयर तेजी में और 10 शेयर गिरावट में कारोबार करते देखे गए।
दूसरी ओर, निफ्टी 105.10 अंक या 0.45% बढ़कर 23,591.95 पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 2,978 शेयरों में से 1,382 शेयरों में बढ़त, 1,537 शेयरों में गिरावट और 59 शेयरों में सपाट कारोबार देखा गया। 26 मार्च को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 696.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। क्षेत्रीय सूचकांकों में ऑटो सेक्टर में सबसे अधिक 1.20% की गिरावट देखी गई। सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में 1% की वृद्धि हुई है।
ट्रम्प ने अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को विदेश से आयातित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसका असर भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर देखने को मिल रहा है। इसमें 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। जगुआर और लैंड रोवर कारें बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज लगभग 6% की गिरावट आई है।
वैश्विक बाजार की स्थिति
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.93% गिरा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.41% बढ़ा तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.54% बढ़ा।
26 मार्च को अमेरिका का डॉउ जोंस 0.31 प्रतिशत गिरकर 42,454 पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट में 2.04% तथा एसएंडपी 500 सूचकांक में 1.12% की गिरावट आई।
यह भी देखें :https://bharatdes.com/canada-which-has-been-threatening-india-is-now-desperate-for-friendship/
More Stories
9 जुलाई को 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर, बैंक, डाकघर, शेयर बाजार सब बंद
उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या का मुख्य संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में ढेर
यौन उत्पीड़न मामले में फंसे आरसीबी क्रिकेटर यश दयाल, मामला दर्ज