दुबई – पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा साई सुदर्शन को हरफनमौला बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उन्हें इस साल इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय टीम नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चरण (2025-2027) की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी। भारत को घरेलू टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से तथा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से पराजय मिली थी।
अंगे्रजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करूंगा
आई.पी.एल. इस सत्र में 456 रन बनाकर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस के सुदर्शन के बारे में शास्त्री ने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारतीय टीम अपना इंग्लैंड दौरा 20 जून से हेडिंग्ले टेस्ट से शुरू करेगी।
शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन एक आलराउंडर है।’’ वह एक महान क्रिकेटर हैं। ‘एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और अंग्रेजी परिस्थितियों में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में, मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में बने रहें।’
यह भी देखें :https://bharatdes.com/pakistani-singer-atif-aslams-account-blocked-due-to-indias-action/
More Stories
महिला ने पूर्व पति के तीन रिश्तेदारों को खिलाया जहरीला खाना
9 जुलाई को 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर, बैंक, डाकघर, शेयर बाजार सब बंद
विंबलडन में जोकोविच का मैच देखने पहुंचे विराट और अनुष्का