समराला, 25 मार्च: समराला शहर के खन्ना रोड पर बंधन ज्वेलर्स नामक सुनार की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक लुटेरे ने सोने की अंगूठियों से भरा डिब्बा उठाया और अपनी क्रेटा गाड़ी में फरार हो गया, जिसकी सीसीटीवी इमेज भी सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम साढ़े सात बजे एक लुटेरा ग्राहक बनकर सुनार की दुकान पर सोने की अंगूठियां खरीदने आया। लुटेरे ने दुकान मालिक दीपक वर्मा से सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। दुकान मालिक ने लुटेरे को सोने की अंगूठियों से भरा एक डिब्बा दिखाया, जिसमें से लुटेरे ने कुछ अंगूठियां निकालकर उसके हाथ में रख लीं, उनका मूल्य पूछा और दुकानदार से और अंगूठियां दिखाने को कहा।
डिब्बे में करीब 12 अंगूठियां
जैसे ही दुकानदार नजरों से ओझल हुआ, लुटेरा सोने की अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर दुकान से बाहर भाग गया और अपनी खड़ी क्रेटा कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। दुकानदार के भाई रूपम वर्मा ने बताया कि डिब्बे में करीब 12 अंगूठियां थीं। घटना की सूचना मिलते ही समराला पुलिस एस.पी.एच.ओ. वे मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जांच शुरू कर दी।
More Stories
पंजाबवासियों के लिए खतरे की घंटी! कांगड़ा के पोंग डैम के खोले गए फ्लड गेट
बेअदबीयों पर सख्त सजा के लिए सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी
मुक्तसर में 10 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या, शर्मसार इंसानीयत