नई दिल्ली, 8 अप्रैल : सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा जल्द ही दिल्ली की सडक़ों से गायब हो सकते हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार की ईवी नीति 2.0 के मसौदे में राजधानी में सीएनजी ऑटो रिक्शा को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की सिफारिश की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति 2.0 लागू करेगी। ईवी नीति 2.0 के मसौदे के अनुसार, इस वर्ष 15 अगस्त से किसी भी सीएनजी ऑटो रिक्शा के पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सीएनजी वाहनों के नवीनीकरण पर रोक
नीति के तहत 15 अगस्त से सीएनजी ऑटो परमिट का नवीनीकरण भी नहीं किया जाएगा तथा ऐसे सभी परमिट केवल इलेक्ट्रिक ऑटो परमिट के साथ ही पुन: जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर निगमों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों और कचरा परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को हटाने की भी सिफारिश की गई है।
हालांकि, दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि ईवी वाहनों को बढ़ावा देना हमारी नीति है लेकिन जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पूरी तरह से सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा को एक साथ बंद नहीं किया जाएगा।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/if-you-are-fond-of-keeping-dogs-then-this-news-is-for-you/
More Stories
केंद्र सरकार ने 2036 ओलंपिक की तैयारियों के लिए खोला खजाना
24 अगस्त तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे भारतीय विमान
फेसबुक से ऊब चुके हैं तो जानें कैसे करें अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट