July 8, 2025

हमीरपुर जा रही हिमाचल की बस पर खरड़ में हमला, नकाबपोशों ने तोड़े शीशे

हमीरपुर जा रही हिमाचल की बस पर खरड़ में हमला

मोहाली, 19 मार्च : हिमाचल के हमीरपुर जा रही एक बस पर मोहाली के कस्बा खरड़ में रात करीब 8:00 बजे लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमलावर एक ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे, जिसमें दो युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा खरड़ फ्लाईओवर पर हुआ।

घटना के समय बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। सौभाग्यवश, कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। जिस कार में हमलावर आये थे उसकी नंबर प्लेट भी टेप से चिपकाई गई थी।

पूरा मामला

यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटाने को लेकर शुरू हुआ, जिसका आज पूरे दिन पंजाब में विभिन्न स्थानों पर विरोध होता रहा। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल रोडवेज की कई बसों को भी रोक दिया और उन पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपका दिए।