नोएडा, 8 अप्रैल : नोएडा से छाया शर्मा नाम की एक लडक़ी का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर उन्होंने मशहूर ‘फूड डिलीवरी ऐप – स्विगी’ के जरिए लखनऊ कबाब परांठा रेस्टोरेंट से ‘वेज बिरयानी’ का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें ‘चिकन बिरयानी का पैकेट भेजा गया। लडक़ी ने आगे बताया कि जैसे ही उसने बिरयानी खाई, उसे शक हुआ और जब उसने जांच की तो पता चला कि उसने शाकाहारी नहीं, बल्कि चिकन बिरयानी खायी थी। छाया ने बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं और उन्होंने गलती से एक-दो चम्मच खा भी लिया। ऐसे में उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। छाया ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को लिया हिरासत में
पुलिस उपायुक्त डीसीपी-सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेस्टोरेंट मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। राहुल ने कहा कि उनके यहां ‘वेज बिरयानी’ नहीं बनती। यहां केवल ‘चिकन बिरयानी’ बनाई जाती है।
राहुल ने कहा कि हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि गलती कैसे हुई। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की एक टीम भी रेस्टोरेंट पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. ओमपाल सिंह ने रेस्टोरेंट से नमूने लिए और जांच पूरी होने तक रेस्टोरेंट को सील कर दिया। इस मामले को लेकर बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/if-you-are-fond-of-keeping-dogs-then-this-news-is-for-you/
More Stories
केंंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू को भडक़े ओवैसी ने क्यों कहा ‘आप मंत्री हैं राजा नहीं…’
बोर्ड कमीशन से लेकर पंजाब के बंगलों तक में दिल्ली के नेताओं का कब्जा!
दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी, चीन की तीखी प्रतिक्रिया